
Sanjay Dutt को सिगरेट पीता देख भड़क गए थे Sunil Dutt, फिर ऐसे सिखाया था सबक
ABP News
Sunil Dutt काफी स्ट्रिक्ट पिता रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील (Sunil Dutt) को ये ज़रा भी पसंद नहीं था कि उनके बच्चे रात-रात को घर से बाहर रहें.
Sunil Dutt was furious to see Sanjay Dutt smoking a cigarette: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने दर्शकों को कई बेहतरीन फिल्मों का तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और अंदाज से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई. फिल्मों के अलावा सुनील दत्त (Sunil Dutt) काफी स्ट्रिक्ट पिता रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील (Sunil Dutt) को ये ज़रा भी पसंद नहीं था कि उनके बच्चे रात-रात को घर से बाहर रहें. वहीं, एक बार उन्होंने अपने बेटे संजय दत्त (Sanjay Dutt) को सिगरेट पीते हुए देख लिया था जिसके बाद वो बहुत ज्यादा भड़क गए थे.
A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)
More Related News
