
Samudra Shastra: माथे पर पड़ने वाली लकीरें देती हैं Future के कई संकेत, ऐसे जानें अपने बारे में
Zee News
माथे पर पड़ने वाली लकीरें जातक की आर्थिक स्थिति, सेहत, संघर्ष आदि के बारे में कई बातें बताती हैं. समुद्र शास्त्र में इस बारे में विस्तार से बताया गया है.
नई दिल्ली: हाथ के साथ-साथ माथे की लकीरें (Forehead Lines) भी बहुत कुछ बताती हैं. यह धन-संपत्ति से लेकर व्यक्ति की उम्र और उसके संघर्ष के बारे में जानकारी देती हैं. समुद्र शास्त्र (Samudra Shastra) में माथे के आकार और लकीरों की संख्या से जातक के भविष्य (Future) के बारे में विस्तार से बताया गया है. आज हम जानते हैं कि माथे की कौनसी लकीर क्या संकेत देती है. - माथे पर पड़ने वाली पहली लकीर धन-संपत्ति के बारे में बताती है. यदि यह लकीर भौहों से काफी करीब हो तो ये धनवान होने का संकेत है. यह रेखा जितनी स्पष्ट होगी, जातक उतना ही धनवान होगा, वरना इस रेखा की अस्पष्टता पैसों की तंगी का इशारा है.More Related News
