
Samsung Galaxy S20 Fan Edition: मोबाइल पर मिल रही भारी छूट, जानें Price और Specification
Zee News
Samsung फोन फैंस के लिए खुशखबरी है. Samsung गैलेक्सी S20 फैन एडिशन (Samsung Galaxy S20 Fan Edition) 5G Amazon की सेल में जबरदस्त सस्ता मिल रहा है. इस फोन पर HDFC कार्ड पर डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ ही इस फोन में 21 हजार रुपये की छूट भी है.
नई दिल्ली: Samsung फोन फैंस के लिए खुशखबरी है. Samsung गैलेक्सी S20 फैन एडिशन (Samsung Galaxy S20 Fan Edition) 5G Amazon की सेल में जबरदस्त सस्ता मिल रहा है. इस फोन पर HDFC कार्ड पर डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ ही इस फोन में 21 हजार रुपये की छूट भी है. इस फोन की Amazon में कीमत 44,99 दिखाई जा रही है. अगर आप अपना पुराना फोन Exchange करते हैं तो इसकी कीमत और कम हो सकती है. इस फोन में तमाम ऐसी खासियत है जो इसे अन्य फोन से अलग बनाती है. Samsung Galaxy S20 Fan Edition Specification Samsung Galaxy S20 FE में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच Full HD+ Super AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले है. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है. 4जी वेरियंट में ऑक्टा-कोर Exynos 990 प्रोसेसर और 5जी वेरियंट में octa-core qualcomm snapdragon 865 प्रोसेसर है.More Related News
