Samsung ने दिया ग्राहकों को झटका! अचानक बढ़ाए पानी में चलने वाले Smartphone के दाम, खरीदने से पहले देख लें नई कीमत
Zee News
Samsung ने अपने सबसे पॉपुलर Galaxy A52 स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा दी है. लॉन्च के 5 महीने बाद कंपनी ने ग्लोबल सेमीकंडक्टर की कमी के कारण फोन की कीमत बढ़ा दी है. आइए जानते हैं अब Galaxy A52 कितने में मिलेगा...
नई दिल्ली. Samsung ने Galaxy A52 को भारत में इसी साल मार्च में लॉन्च किया था. यह फोन देश में दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन और चार कलर ऑप्शन के साथ आता है. लॉन्च के 5 महीने बाद कंपनी ने साउथ कोरियन टेक दिग्गज ने इस फोन के दाम को बढ़ा दिया है. अगर आप भी फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक बार नई कीमत पर नजर डाल लीजिए. सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी ए52 की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. कीमतों में बढ़ोतरी Galaxy A52s 5G के लॉन्च के बाद हुई है. नई कीमत फिलहाल Samsung.com पर लाइव है. गैलेक्सी ए52 के बेस वैरिएंट 6GB + 128GB की कीमत 26,499 रुपये और 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये थी. लेकिन अब यही फोन आपको 27,499 रुपये और 28,999 रुपये में मिलेगा.More Related News