
Samsung जल्द लांच करेगा Galaxy S22 Ultra Smart Phone, जानिए इसके शानदार फीचर्स
Zee News
Samsung Galaxy S22 Ultra Smart Phone का डिस्प्ले, आगामी फ्लैगशिप फोन सीरीज का शीर्ष मॉडल, सैमसंग द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे ब्राइटेस्ट डिस्प्ले होगा.
नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग कथित तौर पर 8 फरवरी, 2022 को अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा लॉन्च करने की योजना बना रही है.
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकप्रिय टिपस्टर आइस यूनिवर्स के अनुसार, सैमसंग 8 फरवरी तक गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा की आधिकारिक घोषणा नहीं करेगा. गैलेक्सी एस22 सीरीज के अन्य मॉडलों की घोषणा उसी दिन की जाएगी.
More Related News
