
Samsung की 'वाट' लगाने आ रहा है Google का धमाकेदार Fold Smartphone, तगड़ी बैटरी के साथ होंगे इतने सारे फीचर्स
Zee News
Google Pixel Fold साल के अंत तक पेश कर सकता है. पहले खबरें आ रही थीं कि गूगल फोल्डबेल फोन पर काम कर रहा है. लेकिन नई रिपोर्ट ने इसके रिलीज का खुलासा कर दिया है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
नई दिल्ली. Samsung ने हाल ही में अपना Galaxy Z Fold 3 फोन लॉन्च किया है. इस फोन की खूब चर्चा हो रही है. फीचर्स और डिजाइन के मामले में इस फोन का कोई जवाब नहीं. खबर तो यह भी आने लगी कि Apple भी अगले साल तक फोल्डबेल फोन लॉन्च करेगा. लेकिन इस बात कंपनी ने कोई पुष्टि नहीं की है. इसी बीच Google ने सभी को चौंका दिया है. गूगल Pixel 6 Series को पेश करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे में तकनीकी दिग्गज साल के आखिर तक पिक्सल फोल्ड की भी घोषणा कर सकता है. GSMarena के अनुसार, गूगल पिक्सल फोल्ड एक एलटीपीओ ओलीडी डिस्प्ले का उपयोग करेगा.
Google द्वारा 19 अक्टूबर को अपनी Pixel 6 सीरीज़ लॉन्च करने की उम्मीद है और पहले ही दोनों के डिज़ाइन और फीचर्स सामने आ चुके हैं. लेकिन अभी तक Pixel Fold का उल्लेख नहीं किया गया था. Q4 अक्टूबर 1 और दिसंबर 31 के बीच होता है, इसलिए एक मौका है कि Pixel 6 इवेंट में Pixel Fold को पेश कर सकता है या फिर साल के अंत तक आ सकता है.
