
Sambit Patra News: संबित पात्रा ने राहुल-प्रियंका गांधी से पूछा सवाल- क्या राजस्थान में दलितों का मानवाधिकार नहीं होता?
ABP News
Sambit Patra on Congress: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मानवाधिकार के चैंपियन बनने की कोशिश कर रहे हैं.
Sambit Patra Attacks on Congress: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप देख रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में किस प्रकार की राजनीति करने की कोशिश हो रही है. भाजपा ने बार बार कहा है और आज फिर मैं कह रहा हूं कि लखीमपुर खीरी में जो हुआ है वो पूर्णतः दुःखद है और उस पूरे विषय की निष्पक्ष जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि दुःखद है कि जिस प्रकार की राजनीति कुछ राजनीतिक दल कर रहे हैं और वोट की खेती करने की कोशिश कर रहे हैं. खासतौर से गांधी परिवार, प्रियंका जी और राहुल गांधी अपने आप को चैंपियन ऑफ दलित राइट्स के रूप में प्रोजेक्ट कर रहे हैं.
'राजस्थान क्यों नहीं गए राहुल-प्रियंका'
