
Samantha Ruth Prabhu Photo: नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा का पहला पब्लिक अपीयरेंस, फोटो वायरल
ABP News
Samantha Ruth Prabhu Photo: सामंथा रुथ प्रभु ने कुछ दिनों पहले ही पति नागा चैनत्य से अलग होने की घोषणा की है. इसी बीच सामंथा को हाल ही में वेटरनरी क्लिनिक में स्पॉट किया गया.
Samantha Ruth Prabhu Photo: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने शादी के चार साल बाद जैसे ही तलाक की घोषणा की, फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर करनी शुरू कर दी. इस कपल को चैसम के नाम से भी जाना जाता था. तलाक के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दोनों ने अपने फैंस और मीडिया से गुजारिश की थी कि प्राइवेसी बनाए रखें. इन दिनों नागा चैतन्य अपनी अपकमिंक प्रोजेक्ट को प्रमोट कर रहे हैं, तो वहीं सामंथा दुनिया से थोड़ी कटी हुई नजर आ रही हैं. ऐसे में जब एक्ट्रेस को वेटरनरी क्लिनिक में बुधवार को स्पॉट किया गया, तो फैंस ने राहत की सांस ली. फैंस काफी समय से सामंथा की हालत को जानने के लिए बेताब थे.
वेटरनरी क्लिनिक से जैसे ही सामंथा की फोटो उनके पेट के संग सामने आई, सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. फोटो में सामंथा मास्क लगाए हुए नजर आ रही हैं. फोटो में सामंथा व्हाइट टॉप और मैचिंग ट्राउजर पहने हुए दिखाई दे रही है, जिसमें वो काफी एलिगेंट नजर आ रही हैं. तलाक की घोषणा के बाद इसे समांथा का पहला पब्लिक अपीयरेंस माना जा रहा है. मालूम हो सामंथा एनिमल लवर हैं, वो दो पपीज की देखभाल भी करती हैं. सामंथा ने बताया था कि जबसे वो अपने पपी हश को घर लेकर आई हैं, वो उनका स्ट्रेस रिलीवर बन चुका है.
