
Samantha Prabhu Naga Chaitanya Divorce: तलाक के नाम से ही डर जाती थीं सामंथा, लगता था - ‘जी नहीं पाएंगीं’
ABP News
तलाक के लगभग 2 महीने बाद सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu) ने एक इंटरव्यू में इस पर खुलकर बात की है और बताया कि पहले वो तलाक का नाम सुनते ही डर जाती थीं.
Samantha Prabhu on Divorce with Naga Chaitanya: 2 अक्टूबर, 2021 को सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu) और नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) ने अलग होने का ऐलान सोशल मीडिया पर कर हर किसी को सकते में डाल दिया था. इस खबर से उनके परिवारवालों का ही नहीं बल्कि उनके दोस्तों और फैंस का दिल भी दुखा था. लेकिन उस वक्त दोनों ने अपने लिए यही सही समझा तो उन्होंने यही किया. वहीं तलाक के लगभग 2 महीने बाद सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu) ने एक इंटरव्यू में इस पर खुलकर बात की है और बताया कि पहले वो तलाक का नाम सुनते ही डर जाती थीं. और उन्हें लगता था कि शायद वो जी नहीं पाएंगीं.
सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu) ने एक इंटरव्यू में अपने इसी अनुभव पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) से अलग होने के बारे में सोचना शुरू किया तो उस वक्त वो काफी डर गई थीं. उन्हें लग रहा था कि वो जी ही नहीं पाएंगीं. लेकिन अब काफी समय के बाद उन्हें खुद की ताकत का अहसास हुआ है और इस पर उन्हें गर्व है.
