
Samantha Naga Chaitanya Divorce: Nagarjuna को झूठी रिपोर्ट पर आया गुस्सा, बोले- नागा चैतन्य और सामंथा के तलाक पर नहीं दिया है कोई बयान
ABP News
Nagarjuna Post: सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने तलाक लेने की जानकारी फैंस को दी थी.
Nagarjuna Social Media Post: साउथ के सुपरकपल सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) अलग हो गए हैं. कुछ समय पहले दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने अलग होने की जानकारी थी. ये खबर सुनने के बाद दोनों के फैंस को झटका लग गया था. अलग होने के बाद सामंथा और नागा चैतन्य अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और अपने काम पर फोकस कर रहे हैं. नागा और सामंथा अपने काम पर फोकस कर रहे हैं मगर दोनों के रिश्ते को लेकर आए दिन रिपोर्ट्स सामने आती रहती हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी कि सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक पर नागार्जुन (Nagarjuna) ने रिएक्ट किया है. अब इस रिपोर्ट को नागार्जुन ने गलत ठहरा दिया है.
नागार्जुन को ये रिपोर्ट्स देखने के बाद गुस्सा आ गया है. नागार्जुन ने नागा चैतन्य और सामंथा के तलाक पर किसी इंटरव्यू में बात नहीं की है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है और सारी रिपोर्ट्स को अफवाह बता दिया है. उन्होंने ट्वीट करके इस बारे में बताया है.
