
Salman Khan ने मांगी Athiya से हाथ जोड़कर माफी! Suniel Shetty ने दिया रिएक्शन
Zee News
सलमान खान (Salman Khan) अपने भाई अरबाज खान (Arbaz Khan) के शो 'पिंच 2' (Pinch 2) में सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya shetty) से मांफी मांगी है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान (Salman Khan) का गुस्सा तो सभी जानते हैं. लेकिन उनकी दोस्ती की भी मिसालें दी जाती हैं. ऐसे में लोगों को उस समय हैरत हुई जब सलमान खान (Salman Khan) ने एक एक्ट्रेस से चैट शो के बीच हाथ जोड़कर माफी मांगी. आप भी सुनकर चौंक गए ना! जी हां ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya shetty) हैं. आइए बताते हैं आपको कि क्यों सलमान ने अथिया से मांफी मांगी. अरबाज खान (Arbaaz Khan) के फेमस चैट शो 'पिंच सीजन 2' (Pinch Season 2) में सलमान की कई बातें ऐसी सामने आईं जिनके कारण ये शो खासा सुर्खियों में है. इस शो में जब अरबाज ने सलमान पूछा कि आप सोशल मीडिया पर किस एक्ट्रेस को फॉलो नहीं करते हैं? तब अरबाज ने इसके लिए तीन ऑप्शन भी दिए: कटरीना कैफ, अथिया शेट्टी या संगीता बिजलानी? जिसके जवाब में सलमान ने कहा कि मैं संगीता बिजलानी को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करता हूं. ये जवाब सुनते ही अरबाज, सलमान की तरफ देखकर इशारा करते हैं. जिसके बाद सलमान कहते हैं,'मैं अथिया को फॉलो नहीं करता हूं. जवाब देने के बाद सलमान कैमरे की तरफ हाथ जोड़कर अथिया से माफी मांगते हुए कहा,'सॉरी अथिया, मैं अब आपको फॉलो करने वाला हूं.'More Related News
