
Saline Gargle: RT-PCR टेस्ट के नये तरीके को मिली मंजूरी, सैंपल देने में महसूस नहीं होगी तकलीफ
Zee News
Saline Gargle RT-PCR: आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लेने के नये तरीके को सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है। इससे लोगों को स्वाब टेस्ट में होने वाली तकलीफ से आजादी मिल जाएगी।
भारत के इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने RT-PCR टेस्ट के लिए सैंपल लेने के नये तरीके सेलाइन गार्गल (Saline Gargle) को मंजूरी दे दी है। अब आपको सैंपल देने के दौरान नाक व मुंह में स्वाब डालने से होने वाली तकलीफ से आजादी मिल सकेगी। कोविड-19 की जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट के सैंपल लेने का यह तरीका बिल्कुल पेशेंट फ्रेंडली है। इसे नागपुर के एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (NEERI) के वैज्ञानिकों द्वारा काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के तहत तैयार किया गया है। सेलाइन गार्गल आरटी-पीसीआर टेस्ट की सबसे बड़ी खासियत है कि सैंपल लेने के लिए अब आपको किसी प्रशिक्षित व्यक्ति की जरूरत नहीं पड़ेगी और सैंपल लेते समय किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होगी। इसके अलावा रिपोर्ट भी सिर्फ 3 घंटे में तैयार की जा सकेगी। has developed 'Saline Gargle Method' for testing samples; you can get the result within 3 hours ये भी पढ़ें: Watch Dr. Krishna Khairnar, Senior Scientist, Environmental Virology Cell, NEERI explaining how to useMore Related News
