
Salary Hike: नौकरीपेशा लोगों के लिए आई बड़ी खबर, करीब 10% बढ़ जाएगी सैलरी!
Zee News
Salary Hike: नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर आई है. एक सर्वे के मुताबिक, भारत में अगले साल सैलरी में औसतन 9.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. अर्थव्यवस्था में सुधार के बीच यह उम्मीद जताई गई है.
Salary Hike: नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर आई है. एक सर्वे के मुताबिक, भारत में अगले साल सैलरी में औसतन 9.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. अर्थव्यवस्था में सुधार के बीच यह उम्मीद जताई गई है. साल 2018 के बाद से पहली बार वेतन में इतनी बढ़ोतरी की उम्मीद जताई गई है. कंस्लटेंट फर्म एऑन के मुताबिक, 2018 में 9.5 फीसदी वेतन वृद्धि के आसार जताए गए थे. डिजिटल टैलंट की मांग में आई तेजी कोरोना काल में किए गए सर्वे में बताया गया है कि महामारी के चलते कंपनियों की डिजिटल यात्रा में तेजी आई. डिजिटल की बारीकियों को जानने वाले लोगों की मांग में अभूतपूर्व तेजी आई है. इसके चलते कंपनियों ने सैलरी बजट में बढ़ोतरी की है. यह भी पढ़िएः 1350 कंपनियों में किए गए सर्वे के अनुसार, 2022 में 9.4 प्रतिशत की औसत वेतन वृद्धि की उम्मीद है. इसकी वजह अर्थव्यवस्था में सुधार, उपभोक्ताओं के व्यवहार में परिवर्तन और डिजिटल टैलंट की मांग है. सर्वे में कहा गया है कि साल 2021 में कुशल लोगों की मांग में तेजी रही, जिसके चलते 8.8 प्रतिशत की औसत वेतन वृद्धि हुई, जबकि 7.7 प्रतिशत वेतन वृद्धि का अनुमान जताया गया था.More Related News
