
Sakinaka Rape Case: मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा- हर घटना की जगह पुलिस नहीं रह सकती मौजूद, जानकारी मिलने के बाद लिया एक्शन
ABP News
Sakinaka Rape Case: नगराले ने बताया की खैरानी रोड पर एक कारखाने के पास काम करने वाले गार्ड ने पुलिस कंट्रोल को फोन कर बताया की कुछ लोग एक महिला के साथ झगड़ा कर रहे हैं.
Sakinaka Rape Case: मुंबई के साकीनाका इलाके में एक 30 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार हुआ और उसके बाद उसके साथ आरोपी ने क्रूरता भी की. जिसकी वजह से इलाज के दौरान घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में महिला ने अपना दम तोड़ दिया. इसी मामले पर मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने घटना की जानकारी दी. हालांकि इस बीच उन्होंने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि हर घटना की जगह पर पुलिस मौजूद तो नहीं रह सकती है, जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस हरकत में आती है और वहां पहुंचती है. नगराले ने बताया की 10 सितंबर की रात को 3.30 बजे पर खैरानी रोड पर एक फूट्टे के कारखाने के पास काम करने वाले गार्ड ने पुलिस कंट्रोल को फोन कर बताया की कुछ लोग एक महिला के साथ झगड़ा कर रहे हैं. यह जानकारी मिलते ही साकीनाका पुलिस की टीम 10 मिनट के भीतर ही वहां पहुंच गई और फिर कॉन्स्टेबल ने देखा की एक टेंपो में महिला बुरी तरह जख्मी हालत में है और उसके शरीर से खून निकल रहा है.More Related News
