
Sakinaka Rape Case: ठाकरे ने साकीनाका रेप-हत्या मामले को बताया ‘मानवता पर धब्बा’, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के दिए निर्देश
ABP News
Maharashtra CM Condemns Sakinaka Rape-Murder Case: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बयान में कहा कि मामले की सुनवाई तेजी से होगी और आज दम तोड़ने वाली पीड़िता को न्याय मिलेगा.
Maharashtra CM Condemns Sakinaka Rape-Murder Case: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के साकीनाका में एक महिला के साथ हुए बलात्कार और हत्या की घटना को मानवता पर धब्बा करार दिया है. साथ ही इस मामले में त्वरित सुनवाई का वादा किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अपराधी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बयान में कहा, 'मामले की सुनवाई तेजी से होगी और आज दम तोड़ने वाली पीड़िता को न्याय मिलेगा.' मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल और मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले से मामले पर चर्चा की है. उन्होंने कहा, 'मैंने अधिकारियों को मामले की जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है.'More Related News
