
Sakat Chauth 2022 : सकट चौथ पर जानें आपके शहर में कब दिखाई देगा चांद, यहां देखें प्रमुख शहरों की लिस्ट
ABP News
Sakat Chauth 2022 Moonrise Time, Sakat Chauth 2022 : आज सकट चौथ का पर्व है. इसे संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है और चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है.
Sakat Chauth 2022 : पंचांग के अनुसार 21 जनवरी 2022, शुक्रवार को माघ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस दिन को सकट चौथ, तिलकुट चौथ या तिल चौथ और संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. शास्त्रों में चतुर्थी तिथि को सभी तिथियों की मां माना गया है.
गणेश जी को समर्पित है ये तिथिचतुर्थी की तिथि को गणेश जी की प्रिय तिथि माना गया है. यह तिथि विघ्नहर्ता को समर्पित है. शास्त्रों में इस तिथि के अधिपति गणेश जी को बताया गया है. इसलिए इस तिथि को गणेश जी की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन व्रत रखने की भी परंपरा है.
More Related News
