
Sai Dharam Tej Accident: टॉलीवुड अभिनेता साई धरम तेज का हुआ बाइक एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती
ABP News
Sai Dharam Tej Accident: पुुलिस ने कहा कि सड़क पर कीचड़ की वजह से अभिनेता की बाइक फिसल गई. उन्होंने हेलमेट पहने हुआ था और शराब नहीं पी रखी थी. सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जाएगी.
Sai Dharam Tej Accident: टॉलीवुड एक्टर साई धरम तेज का शुक्रवार की रात बाइक से एक्सीडेंट हो गया. ये घटना शुक्रवार रात दुर्गमचेरुवु केबल ब्रिज के पास हुई. जानकारी के मुताबिक, साई धरम तेज एक स्पॉर्ट्स बाइक चला रहे थे और कीचड़ की वजह से फिसल गए और एक्सीडेंट हो गया. इस दौरान उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था. उन्हें चोटें आई हैं. साई धर्म तेज को तुरंत नजदीक के एक अस्पताल में ले जाया गया और बाद में उचित इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. इस घटना के बाद अभिनेता की टीम ने एक बयान जारी किया और कहा कि साई बिल्कुल ठीक हैं.More Related News
