Russia Ukraine War: UNSC में भारत का अनुपस्थित रहने का फैसला क्यों? जानिए क्या कहते हैं विदेश मामलों के जानकार
ABP News
रूस भारत का स्पेशल और प्रिविलेज पार्टनर है. वहीं अमेरिका भी कॉम्प्रिहेन्सिव ग्लोबल पार्टनर है. भारत ऐसे में दोनो से संबंध बना कर रखना चाहेगा.
रूस और यूक्रेन वॉर को लेकर भारत के रूख पर विदेश मामलों के जानकारों ने अपना पक्ष रखा. विदेश मामलों के जानकार संजीव श्रीवास्तव कहते हैं कि अमेरिका और रूस दोनों ही भारत के मित्र राष्ट्र हैं. रूस भारत का स्पेशल और प्रिविलेज पार्टनर है. वहीं अमेरिका भी कॉम्प्रिहेन्सिव ग्लोबल पार्टनर है. भारत ऐसे में दोनो के साथ संबंध बना कर रखना चाहेगा. यूक्रेन संकट के संदर्भ में यूएस और रूस में तनाव पैदा हुआ है, इसका भारत के साथ संबंध पर असर न पड़े इसको ध्यान में रखते हुए अनुपस्थित रहने का फैसला किया है. भारत ने इस फैसले को एक्सप्लेन भी किया है.
संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि भारत ने स्पष्ट किया है भारत यूक्रेन मामले का समाधान बातचीत के माध्यम से चाहता है. भारत किसी ऐसे प्रयास का समर्थन नहीं करता है, जिसमे हिंसा हो. बातचीत का रास्ता छोड़ा गया है और भारत इसको गलत मानता है. भारत सभी राष्ट्रों की संप्रभुता का समर्थन करता है. ये जो एक्सप्लेनेशन है ये विवेकपूर्ण है, ये बुद्धिमता का निर्णय है. इसे भारत ने अपने राष्ट्र हितों में रखते और विश्व हितों को ध्यान में रखते हुए लिया है. भारत अगर किसी का पक्ष लेता तो इसका नकारात्मक असर किसी भी महाशक्ति के साथ संबंध पर पड़ता.