Russia Ukraine War: रूस के सैन्य हमले से पहले यूक्रेन पर हुआ था साइबर अटैक, जानें इस खतरनाक मैलवेयर ने कैसे कर दिया सबकुछ ठप
ABP News
Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध से पहले यूक्रेन पर 2 साइबर अटैक हुए थे. यह मैलवेयर अटैक यूक्रेन के कई बड़े बैंक और मंत्रालय की वेबसाइट पर हुए थे. जानें कितना खतरनाक है वह मैलवेयर.
Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच में गुरुवार से युद्ध शुरू हो चुका है. रूस लगातार आक्रमक रुख अपनाता जा रहा है और यूक्रेन पर बम, मिसाइल और रॉकेट से हमला कर रहा है. लेकिन इस हमले से पहले रूस ने यूक्रेन पर साइबर अटैक भी किया था. इस हमले से यूक्रेन के बैंक और सरकारी डिपार्टमेंट की वेबसाइट्स क्रैश हो गई थी. रूस का यह पहला साइबर अटैक नहीं था. इससे एक हफ्ते पहले भी रूस ने यूक्रेन की करीब 50 वेबसाइट्स को निशाना बनाया था. एक्सपर्ट का कहना है कि जिस मैलवेयर के जरिए रूस ने यूक्रेन को निशाना बनाया था, उसका नाम वाइपर मैलवेयर है. आइए जानते हैं क्या है यह मैलवेयर और कैसे करता है काम.
क्या है वाइपर मैलवेयर