Russia Ukraine War: यूक्रेन में जंग! सड़कों पर उतरे टैंक तो भारतीयों को निर्देश- गाड़ियों पर लगाएं तिरंगा, लिखें इंडिया
ABP News
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन में जंग जारी है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन से बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल नियुक्त कर सकते हैं.
Russia Ukraine War: युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए वैकल्पिक रास्ता अपनाया जा रहा है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों से कहा गया है कि निकासी अभियान के लिए आवाजाही करते समय अपने वाहन पर भारतीय झंडा लगाएं और इंडिया लिखें ताकि उनकी पहचान सुनिश्चित हो सके. यह निर्देश खासतौर पर कॉन्फ्लिक्ट ज़ोन के लिए दिए गए हैं.
भारतीयों की वतन वापसी को लेकर शुक्रवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा से फोन पर बात की. इस बातचीत के बाद जयशंकर ने कहा कि उन्होंने (कुलेबा) वर्तमान स्थिति का अपना आकलन साझा किया, मैंने इस बात पर जोर दिया कि भारत समाधान निकालने के लिए कूटनीति और बातचीत का समर्थन करता है. जयशंकर ने कहा कि छात्रों सहित भारतीयों के हालात पर मैंने चर्चा की. उनकी सुरक्षित वापसी के लिए उनके समर्थन की सराहना करते हैं.