Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले का तीसरा दिन, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ, ये हैं 5 बड़े अपडेट्स
ABP News
Russia-Ukraine War: संयुक्त राष्ट्र महासचिव (UN Secretary General) एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि रूसी सैनिकों को अपने बैरक में लौट जाना चाहिए ताकि शांति का माहौल कायम हो सके.
Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस के रिश्ते पिछले एक महीने से तनावपूर्ण थे. इस दौरान दोनों देशों के बीच युद्ध का मंडराता खतरा अब हकीकत में बदल गया है. आज रूस और यूक्रेन के युद्ध का तीसरा दिन है. बीत दो दिनों से रूस लगातार यूक्रेन पर मिसाइल से हमला कर रहा है. यूक्रेन की माने तो इस हमले में 137 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं रूस के भी 1000 से ज्यादा सैनिकों के मारे जाने का दावा है.
इस युद्ध की शुरूआत गुरुवार को हुई जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने एक लाइव टीवी पर संबोधन के दौरान यूक्रेन में 'विशेष सैन्य अभियान' की घोषणा की, जिसके बाद राजधानी कीव सहित यूक्रेन के कई इलाके बम धमाकों से थर्रा गए.