Russia-Ukraine War: इन रास्तों से भारतीय को निकालने की है प्लानिंग, नई एडवाइज़री में एंबेसी ने दी जानकारी
ABP News
एडवाइज़री में कहा गया है कि छात्र और भारतीय नागरिक पासपोर्ट अपने साथ रखें, आपातकालीन स्थिती में खर्च के लिए नकदी रखें और ज़रूरी सामान भी रखें.
कीव में भारतीय एंबेसी ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए शुक्रवार को नई एडवाइज़री जारी की. एडवाइज़री में कहा गया है कि भारत सरकार और भारतीय एंबेसी यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशों में लगी हुई है. एंबेसी ने बताया है कि रोमानिया और हंगरी के रास्ते यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है.
लोगों को वहां से बाहर निकालने के लिए शुक्रवार को चॉप ज़ाहोनी हंगैरियन बॉर्डर अज़्होरोड के पास और पोरुबने सीरेट चेरनीत्सी के नज़दीक रोमानियन बॉर्डर के चेक पॉइंट्स पर टीमें तैनात की गई हैं. एडवाइज़री में कहा गया है कि इन दोनों बॉर्डर के चेक पॉइंट्स के पास रहने वाले भारतीय नागरिक, खासकर छात्र विदेश मंत्रालय की टीमों के साथ समन्वय बनाकर पहले वहां से निकलें.