)
Russia का नया 3400 पाउंड 177S इंजन फाइटर जेट्स को बना देगा 'यमराज', Dubai Airshow में रूस का बड़ा खुलासा!
Zee News
177s Fifth Generation Turbofan Engine: रूस ने Dubai Airshow 2025 में अपना नया 177S turbofan इंजन दिखाया है. यह इंजन Su-57, Su-35 और Su-75 जैसे एडवांस फाइटर जेट्स को सुपरक्रूज कैपेसिटी दे सकता है. यह पुरानी AL-31 इंजन सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन है और आकार में लगभग समान होने के कारण इसे पुराने विमानों में भी आसानी से लगाया जा सकता है.
177s Fifth Generation Turbofan Engine: United Engine Corporation (UEC) रूस की इंजन बनाने वाली कंपनी है. इसने नए इंजन को Rostec के साथ मिलकर तैयार किया है. बता दें कि इसका उद्देश्य रूस की फाइटर जेट टेक्नोलॉजी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना है. नया 177S इंजन पुराने इंजनों की तुलना में ज्यादा ताकत, ज्यादा उड़ान सीमा और कम मेंटेनेंस लागत प्रदान करता है.
More Related News
