
Rupees 2,000 Currency Note Update: 32 महीनों में 1,13,000 करोड़ रुपये के 2,000 वाले नोट सर्कुलेशन से बाहर
ABP News
2,000 Currency Note Update: सरकार के मुताबिक 2,000 रुपये वाले नोटों की संख्या घटी है वहीं 2018-19 के बाद से 2,000 रुपये के नोट की प्रिंटिंग भी नहीं हुई है.
2,000 Currency Note Update: देश में 2,000 रुपये के नोट के सर्कुलेशन में भारी कमी आई है. सरकार ने जानकारी दी है कि मार्च 2018 में जहां देश में 336.3 करोड़ 2,000 रुपये के नोटों की पीस सर्कुलेशन में थी, नवंबर 2021 में ये घटकर 223.3 करोड़ पीस रह गई है, जो कुल नोटों के सर्कुलेशन का 1.75 फीसदी है.
2 साल में 113 करोड़ घट गये 2,000 के नोट
More Related News
