
Rudraksh Benefits : रुद्राक्ष को धारण करने से दूर हो जाती हैं जीवन की समस्याएं, धारण करने से पहले जानें रुद्राक्ष के लाभ
ABP News
Rudraksh Benefits: हिंदू धर्म में रुद्राक्ष के मनके को बहुत पवित्र माना गया है. रुद्राक्ष का आधात्मिक और ज्योतिष महत्व है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसू से हुई थी.
Rudraksh Benefits: हिंदू धर्म में रुद्राक्ष (Rudraksh) के मनके को बहुत पवित्र माना गया है. हिंदू धर्म में रुद्राक्ष का आधात्मिक और ज्योतिष महत्व है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसू से हुई थी. इसलिए रुद्राक्ष को भोलेनाथ का स्वरुप माना गया है. रुद्राक्ष पर पड़ी हुई लाइनें बताती हैं कि वे कितने मुखी रुद्राक्ष है. 1 से लेकर 21 तक के रुद्राक्ष होते हैं.
रुद्र का अर्थ है शिव और अक्ष का अर्थ है आंखें. शिव पुराण में रुद्राक्ष की उत्पत्ति को भगवान शिव के आंसू के रूप बताया गया है. प्राणियों के कल्याण के लिए जब कई सालों तक ध्यान करने के बाद भगवान शिव ने आंखें खोलीं, तब आंसुओं की बूंदे गिरीं और घरती मां ने रुद्राक्ष के पेड़ों को जन्म दिया. रुद्राक्ष के मानसिक और शारीरिक लाभ भी मिलते हैं. लेकिन किसी ज्योतिष आदि से सलाह के बाद ही इसे धारण करना चाहिए. ताकि इसका पूरा लाभ प्राप्त हो सके. आइए जानते हैं रुद्राक्ष धारण करने के लाभ.
