
RPF के जवान ने दिखाया साहस, पैर फिसलने के कारण ट्रेन से गिरे बुजुर्ग की बचाई जान
NDTV India
गाड़ी क्रमांक 02194 (UP महानगरी एक्सप्रेस) दादर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर आई. ट्रेन तक निर्धारित समय पर रवाना हो रही थी, इसी दौरान बुजुर्ग यात्री ने चलती गाड़ी से उतरने का प्रयास किया. इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गिर गए. प्लेटफार्म नंबर 6 पर तैनात RPF कर्मचारी. उमेश माली ने फौरन दौड़ लगाई और एक यात्री के मदद से, यात्री को प्लेटफॉर्म पर खींच लिया.
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी RPF के कर्मचारी ने कर्तव्य परायणता का परिचय चलती ट्रेन से उतरते समय गिरे एक बुजुर्ग की जान बचाई है. इस साहस भरे कार्य के लिए आरपीएफ जवान उमेश माली की जमकर प्रशंसा की जा रही है. जानकारी के अनुसार, गाड़ी क्रमांक 02194 (UP महानगरी एक्सप्रेस) दादर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर आई. ट्रेन तक निर्धारित समय पर रवाना हो रही थी, इसी दौरान एक बुजुर्ग यात्री ने चलती गाड़ी से उतरने का प्रयास किया. इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गिर गए.More Related News
