
Royal Enfield Scram 411 पर पड़ा Corona का असर, देर से होगी लॉन्च
ABP News
Royal Enfield Scram 411: रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी स्क्रैम 411 बाइक लॉन्च करने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते कंपनी ने अब इसे बाद में लॉन्च करने का निर्णय लिया है.
Royal Enfield Scram 411 launch: 2022 के शुरू होते ही रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी अपकमिंग बाइक स्क्रैम 411 (Scram 411) को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली थी लेकिन कोरोना के चलते अब ग्राहकों को इसके लिए और ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा. कंपनी ने कोविड-19 (Coronavirus) की तीसरी लहर के चलते ने इसकी लॉन्चिंग पर ब्रेक लगा दिया है. उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक को अब कंपनी मार्च में लॉन्च करेगी. इसे पहले फरवरी में लॉन्च किया जाना था.
कई कलर ऑप्शन मिलेंगेबता दें कि यह बाइक कई बार स्पॉट हो चुकी है लेकिन इस बार इसका ड्यूल-टोन पेंट में नया लुक सामने आया है. लॉन्च होने के बाद इसके और भी कलर वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं. दरअसल, रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की हिमालयन एडीवी बाइक काफी पॉपुलर है और इसी लोकप्रियता को भुनाने के लिए कंपनी जल्द ही Royal Enfield Scram 411 को पेश करने जा रही है.
