
Robbery in Siwan: सीवान में क्राइम अनकंट्रोल! थाने से सटे ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े 50 लाख की लूट, बोरे में भरकर गहने ले भागे अपराधी
ABP News
दुकान संचालक दोपहर में अपने दुकान में ग्राहकों को ज्वेलरी दिखा रहे थे. तभी हथियार से लैश बाइक सवार छह नकाबपोश अपराधी आए और व्यवसायी की कनपटी पर पिस्टल सटा कर जेवर लूटने लगे.
सीवान: बिहार के सीवान जिले में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. प्रशासनिक व्यावस्था को चुनौती देते हुए अपराधी एक के बाद एक बड़ी-बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस बनकर दो घरों में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद शुक्रवार को अपराधियों ने थाने से सटे आभूषण की दुकान में दिनदहाड़े 50 लाख रुपये के गहनों की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले के रघुनाथपुर बाजार स्थित ज्योति अलंकार ज्वेलर्स की है, जो रघुनाथपुर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है.
छह अपराधियों ने लूट को दिया अंजाममिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को दिनदहाड़े छह नकाबपोश अपराधी दुकान में घुसे और पिस्टल के बल पर करीब 50 लाख रुपये की जेवर लूट लिए. इधर, थाने से सटे दुकान में इस तरह से लूट की घटना होने को लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया है. वहीं, घटना के बाद इलाके में दहशत का महौल है. लूट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अपराधी हथियार लहराते हुए बोरे में लूटे हुए गहने लेकर भागते हुए नजर आ रहे हैं.
