
RLD Manifesto: RLD ने जारी किया घोषणा पत्र, एक करोड़ युवाओं को नौकरी, किसानों को मिलेगा आलू-गन्ने का डेढ़ गुना दाम
ABP News
UP Assemly Election: यूपी विधानसभा चुनावस (UP Assembly Elrction) को लेकर RLD ने घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है. पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने घोषणा पत्र में तमाम वादे किए हैं.
RLD Manifesto For Assembly Election 2022: राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज रविंद्रालय सभागार में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. 2022 के चुनाव के लिए रालोद ने 22 संकल्प रखे हैं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण किसानों के लिए आलू-गन्ना का डेढ़ गुना दाम, युवाओं के लिए एक करोड़ नौकरी और भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण है. जयंत चौधरी ने मंच से घोषणा पत्र के वादों को रिवाइज करने का भी एलान भी किया. चौधरी ने कहा कि अगर योगी सरकार इससे ज्यादा करती है तो वो सरकार से ज्यादा करेंगे.
सरकार ने किसानों का ख्याल नहीं रखाजयंत चौधरी ने कहा कि योगी सरकार किसानों का ख्याल नहीं रख रही है. करीब 1 साल से किसान आंदोलन चल रहा है. आज सरदार पटेल की जयंती है और इस मौके पर हम ये वादा करते हैं कि हमारी सरकार बनने पर किसानों को आंदोलन की जरूरत नहीं होगी. योगी जी आज शाम तक भी अगर जाग गए और पूजा-पाठ छोड़कर शासन के काम करने लगे, किसानों को राहत देने लगे, तब भी हम उनसे ज्यादा किसानों को देंगे.
