
Rishi Kapoor-Neetu Singh की थी शादी पर दूल्हा दुल्हन से ज्यादा Rekha-Amitabh Bachchan के हुए थे चर्चे, सिंदूर लगाकर शादी में पहुंच गई थीं रेखा!
ABP News
Rekha and Amitabh Bachchan: एक किस्सा है कपूर खानदान की उस शादी का, जिसमें दूल्हा दुल्हन से ज्यादा अगर किसी के चर्चे हुए तो वो थे रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के.
Rekha and Amitabh Bachchan Love Story: रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सिलसिला दशकों से चला आ रहा है और ये सिलसिला तब तक यूं ही चलता रहेगा, जब तक बॉलीवुड में अमर प्रेम कहानियों का जिक्र होता रहेगा. अमिताभ और रेखा हमेशा ही अपने रिश्ते को नकारते रहे हों लेकिन भूले बिसरे किस्से इनके प्यार को जिंदा रखे हुए हैं. ऐसा ही एक किस्सा है कपूर खानदान की उस शादी का जिसमें दूल्हा दुल्हन से ज्यादा अगर किसी के चर्चे हुए तो वो थे रेखा और अमिताभ के क्योंकि इस शादी में कुछ ऐसा हुआ था कि हर किसी के चेहरे का रंग उड़ गया था.
ये शादी थी नीतू सिंह और ऋषि कपूर (Neetu Singh and Rishi Kapoor Wedding) की. कपूर खानदान की ये एक हाई प्रोफाइल वेडिंग थी जिसके चर्चे खूब मुंबई से लेकर दिल्ली तक थे. पूरे बॉलीवुड के अलावा कपूर खानदान के नजदीकी सभी इस शादी का हिस्सा थे. दूल्हा दुल्हन पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई थीं कि तभी किसी और शख्स पर जाकर हर किसी की निगाह टिक गई. वो शख्स कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री रेखा थीं. कहा जाता है कि इस शादी में रेखा पूरी दुल्हन की तरह सज धज कर पहुंची थीं. दुल्हन की तरह चमचमाती साड़ी ही नहीं बल्कि मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने रेखा (Rekha) को जिस किसी ने भी देखा वो देखता ही रहा. लेकिन सबसे ज्यादा बुरा हाल था बच्चन परिवार का.
