
Rishabh Pant: 5 पारियों में 86 रन...पंत ने बढ़ाई अपनी मुश्किल, ये विकेटकीपर जगह लेने को हैं तैयार
ABP News
Ind vs SA: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खराब फॉर्म जारी है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच की पहली पारी में वह 27 रन बनाकर आउट हो गए.
Rishabh Pant Poor Form Continues: टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का खराब फॉर्म जारी है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) के तीसरे मैच की पहली पारी में वह 27 रन बनाकर आउट हो गए. पंत के बल्ले से रन निकले लंबा समय हो गया है. पंत पिछली पांच पारियों में 8,34,17,0 और 27 का स्कोर बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 86 रन निकले हैं. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीमें से बाहर करने की मांग भी तेज हो गई है. हालांकि ये सेलेक्टर्स पर निर्भर करता है कि वे पंत को और मौका देते हैं या किसी नए विकेटकीपर को टीम में शामिल करते हैं. पंत को अगर बाहर का रास्ता दिखाया जाता है तो उनकी जगह लेने के लिए कई विकेटकीपर हैं.
आइए नजर डालते हैं उन संभावित दावेदारों पर
