)
Richest Man: भारत नहीं एशिया के भी सबसे अमीर आदमी बने गौतम अडानी, मुकेश अंबानी हुए इतने पीछे, जानें- कैसे हुआ नेट वर्थ में भारी इजाफा
Zee News
Gautam Adani's net worth: $97.6 बिलियन की कुल संपत्ति के साथ, अडानी ग्रुप के संस्थापक अब दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति और सूची में सबसे अमीर भारतीय और एशियाई हैं. बता दें कि कि अडानी की संपत्ति में 7.67 बिलियन डॉलर की जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है. इस कारण उन्होंने एक लंबी छलांग लगाई है. पिछले साल की शुरुआत में, हिंडनबर्ग के आरोपों के बीच अडानी की नेटवर्थ में भारी गिरावट देखी गई थी.
Asia's Richest Man: अडानी ग्रुप की कंपनियों के चेयरपर्सन गौतम अडानी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (BBI) पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पछाड़कर भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. वहीं, अडानी ने विश्व रैंकिंग में टॉप 12 में अपनी जगह बना ली है. उधर अंबानी एक पायदान नीचे 13वें स्थान पर आ गए हैं. दोनों पिछले साल से एक पायदान ऊपर चढ़े हैं.
More Related News
