)
Report: साल 2024 में 9.6 फीसदी बढ़ेगी आपकी सैलरी, इस सेक्टर को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
Zee News
EY'Future of Pay 2024' की रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में नौकरी छोड़ने की दर घटकर 18.3 प्रतिशत (2022 में 21.2 प्रतिशत से) हो गई और अगले कुछ सालों में धीरे-धीरे गिरावट आने वाली है.
नई दिल्ली: भारत में कर्मचारियों को 2023 में वास्तविक वृद्धि के समान 2024 में औसतन 9.6 प्रतिशत वेतन वृद्धि मिलने की उम्मीद है. बुधवार को एक नई रिपोर्ट में यह बात कही गई है. EY'Future of Pay 2024' की रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में नौकरी छोड़ने की दर घटकर 18.3 प्रतिशत (2022 में 21.2 प्रतिशत से) हो गई और अगले कुछ सालों में धीरे-धीरे गिरावट आने वाली है, क्योंकि कंपनियां लागत प्रबंधन और कर्मचारी कल्याण को प्राथमिकता दे रही हैं.
More Related News
