
Remove Dark Circles: डार्क सर्कल (काले घेरे) हटाने के लिए आंखों पर लगाएं ये चीज
Zee News
dark circles removal: डार्क सर्कल्स हटाने के लिए रसोई में मौजूद कई चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. जो बेहतरीन असर दिखाते हैं.
Remove Dark Circles: आंखों के नीचे की त्वचा कोमल होती है, जिस कारण उसके डैमेज होने का खतरा ज्यादा होता है. सूरज की हानिकारक किरणे या ड्राईनेस के कारण डार्क सर्कल हो जाते हैं, जिन्हें काले घेरे भी कहा जाता है. डार्क सर्कल यानी काले घेरे को हटाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. Remove Dark Circles: खीरा आंखों के नीचे काले घेरे हटाने में खीरा मददगार हो सकता है. खीरे में त्वचा की रंगत सुधारने वाले तत्व पाए जाते हैं, जो आंखों के नीचे की त्वचा का कालापन हटाते हैं. इसके लिए आप खीरे के दो मोटे स्लाइस काट लें और 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें. इसके बाद इन स्लाइस को आंखों पर करीब 10 मिनट के लिए रखा रहने दें.More Related News
