
Remedies of Tulsi: बनना चाहते हैं अमीर तो गले में धारण करें तुलसी का ये लॉकेट, सारे दोष हो जाएंगे दूर
Zee News
अगर आप आर्थिक रूप से परेशान हैं या मेहनत के बावजूद पैसा आपके हाथों में नहीं टिकता है तो तुलसी की पूजा आपके सारे कष्ट दूर कर सकती है. मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा (Benefits of Tulsi) होता है, वहां से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं.
नई दिल्ली: सनातन धर्म में तुलसी (Tulsi) के पौधे की बहुत अहमियत मानी जाती है. मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा (Benefits of Tulsi) होता है, वहां से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती है. इसके साथ ही उस घर में माता तुलसी जी की कृपा से धन की प्राप्ति होती है. धर्म शास्त्रों के मुताबिक तुलसी (Tulsi) के पौधों की जड़ों के पास भगवान विष्णु खुद शालिग्राम के रूप में निवास करते हैं. जहां भगवान विष्णु होते हैं, वहां पर माता लक्ष्मी का भी वास होता है. ऐसे घरों में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आती और परिवार सदा तरक्की की राह पर आगे बढ़ता रहता है.More Related News
