
Reliance Jio का बड़ा धमाका, लॉन्च किए सस्ते ब्रॉडबैंड Plans, तूफानी इंटरनेट स्पीड के साथ मिलेंगे इतने सारे बेनिफिट्स
Zee News
Reliance Jio ने पहली बार तीन महीने वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स लॉन्च किए हैं. जियो ने कुल 6 क्वार्टरली प्लान पेश किए हैं. ये प्लान 2097 रुपये से शुरू होकर 25,497 रुपये तक जाते हैं. आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में...
नई दिल्ली. Reliance Jio ने अपने JioFiber ब्रॉडबैंड प्लान में एक बड़े अपग्रेड की घोषणा की. आपको बता दें कि जियो पहले से ही सात 6-महीने वाले जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स और सात वार्षिक Jio Fiber ब्रॉडबैंड प्लान पेश करता है. पहली बार, Reliance Jio ने भारत में यूजर्स के लिए Jio Fiber तीन महीने वाले पोस्टपेड ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए हैं. आइए जानते हैं इस प्लान्स के बारे में... Reliance Jio ने 6 नए Jio Fiber तीन महीने वाले पोस्टपेड ब्रॉडबैंड प्लान की घोषणा की. ये प्लान 2097 रुपये से शुरू होकर 25,497 रुपये तक जाते हैं. Reliance Jio ने कहा है कि ये सभी तीन महीने वाले पोस्टपेड ब्रॉडबैंड प्लान GST के बिना आते हैं और इन पर कोई इंस्टॉलेशन शुल्क नहीं लगेगा और ये 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड के साथ आएंगे.More Related News
