
Relationship Tips: शादी से पहले पति से जरूर पूछें ये सवाल, ताकि रिश्तों में बनी रहे मिठास
ABP News
Relationship Tips : शादी से पहले कुछ विषय ऐसे होते हैं, जिन पर शादी से पहले ही बात कर ली जाए, तो बेहतर होता है, ताकि आगे चलकर कोई विवाद न हो.
Relationship Tips : शादी एक ज़िम्मेदारी है और उससे जुड़ी बहुत-सी ज़िम्मेदारियां शादी के बाद अपने आप जुड़ती चली जाती हैं, इसलिए शादी के रिश्ते की गंभीरता को समझकर उससे जुड़े हर पहलू पर विचार किया जाना बेहद ज़रूरी है, ताकि रिश्ते में आगे चलकर समस्या न हो. शादी से पहले कुछ विषय ऐसे होते हैं, जिन पर शादी से पहले ही बात कर ली जाए, तो बेहतर होता है, ताकि आगे चलकर कोई विवाद न हो.
अपने और होने वाले पार्टनर का बेसिक नेचरहर इंसान की सोच और नेचर अलग होता है, लेकिन क्या आप दोनों एक-दूसरे की सोच के साथ रह सकते हैं? कहीं आप दोनों में से कोई एक या दोनों ही बहुत ज़्यादा ईगोइस्ट, गुस्सैल या ज़िद्दी तो नहीं, कहीं बहुत पिछड़े या पुराने विचारों का तो नहीं, कहीं बहुत ख़र्चीला या बहुत कंजूस तो नहीं, बहुत शक करने वाला तो नहीं. कुल मिलाकर आपको एक-दूसरे के मूल स्वभाव को समझने की जरूरत है ताकि यह जाना जा सके कि आपसी सामंजस्य हो पाएगा या नहीं.
