Rekha Arya attack on Yashpal Arya: मंत्री रेखा आर्य का यशपाल आर्य पर निशाना, कहा- 'उनकी बुद्धि भ्रमित हो गई है '
ABP News
Rekha Arya on Yashpal Arya: यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने पर उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने हमला किया है, उन्होंने कहा कि, उनका निजी स्वार्थ है.
Uttarakhand Minister Rekha Arya in Bareilly: बरेली पहुंची उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने यशपाल आर्य पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. भारतीय जनता पार्टी में कई सारे दलित नेता हैं. उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य को हमारी पार्टी में पूरा सम्मान दिया गया और उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया मुझे तो ताज्जुब होता है कि जिस कांग्रेस पार्टी में हरीश रावत की वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ी थी, आज उन्हीं, हरीश रावत के नेतृत्व में वो कांग्रेस में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि, उनकी बुद्धि भ्रमित हुई है या फिर उनका कोई निजी स्वार्थ रहा होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.
लखीमपुर घटना पर रेखा आर्या ने विपक्ष पर साधा निशाना
