Realme X7 Max 5G भारत में हुआ लॉन्च, 12 GB रैम के साथ मिलेगा 64 MP का कैमरा
ABP News
कोरोना काल में रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme X7 Max 5G भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. अगर आप 25 से 30 हजार के बजट में फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार इसके फीचर्स पर नजर डाल सकते हैं.
चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Realme ने भारत में अपना नया फोन Realme X7 Max 5G लॉन्च कर दिया है. 64 मेगापिक्सल वाले इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये तय की गई है. तीन कलर ऑप्शन वाले रियलमी के इस फोन को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो चार जून से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में. ये है कीमतRealme X7 Max 5G फोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसके 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 29,999 रुपये में खरीद सकेंगे. ये फोन Mercury Silver, Asteroid Black और Milky Way कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.More Related News