
RCB के इस धुरंधर ने तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बॉलर बने
Zee News
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज ने हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में बुमराह जैसे बड़े गेंदबाज को पीछे छोड़ दिया. आईपीएल में हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में जैसे ही आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने ऋद्धिमान साहा का विकेट लिया अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया.
नई दिल्ली: हर्षल पटेल ने अपने नाम एक आईपीएल सीजन में किसी भारतीय की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इस मामले में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है. जसप्रीत बुमराह के नाम आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 27 विकेट थे लेकिन अब हर्षल पटेल ने अभी तक के मुकाबलों में 29 विकेट लेकर अपने नाम ये रिकॉर्ड कर लिया है.
पटेल की दमदार गेंदबाजी के दम पर क्वालीफाई हुआ आरसीबी
More Related News
