
RBI ने नीतिगत रणनीति और रुझान के बीच फर्क रखाः SBI Research Report
ABP News
SBI Research Report: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने लगातार दसवीं बार नीतिगत दर तथा उदार रुख बराबर रख सबको चौंकाने के साथ ही नीतिगत रुझान एवं नीतिगत रणनीति के बीच साफ फर्क भी रखा है.
SBI Research Report: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने लगातार दसवीं बार नीतिगत दर तथा उदार रुख बराबर रख सबको चौंकाने के साथ ही नीतिगत रुझान एवं नीतिगत रणनीति के बीच साफ फर्क भी रखा है. एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट (SBI Research Report) में यह कहा गया है. शुक्रवार का जारी इस रिपोर्ट के मुताबिक, नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने के बाद बॉन्ड प्रतिफल बृहस्पतिवार को सात आधार अंक (0.07 फीसदी) गिरकर 6.73 फीसदी पर आ गया.
आरबीआई (Reserve Bank of India) की घोषणा के फौरन बाद तो इसमें 0.1 फीसदी की गिरावट आ गई थी लेकिन बाद में स्थिति थोड़ी सुधर गई. इसके उलट, बजट पेश किए जाने के दिन 7.5 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की घोषणा के बाद बॉन्ड प्रतिफल बढ़कर 6.88 फीसदी पर पहुंच गया था.
