
RBI ने इन 3 बैंकों पर लगाया 23 लाख रुपये का जुर्माना, मिली थी भारी गड़बड़ी, देखिए कहीं इसमें आपका बैंक तो नहीं
Zee News
RBI Penalty On Banks: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नियमों का उल्लंघन करने पर तीन सहकारी बैंकों (Cooperative Banks) पर 23 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है.
मुंबई: RBI Penalty On Banks: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नियमों का उल्लंघन करने पर तीन सहकारी बैंकों (Cooperative Banks) पर 23 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है. RBI ने इसके पहले भी कई बैंकों पर पेनल्टी और प्रतिबंध लगाए हैं जिन तीन बैंकों पर रिजर्व बैंक ने जुर्माना लगाया है इनमें मोगावीरा को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (Mogaveera Co-operative Bank), इंदापुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक (Indapur Urban Cooperative Bank) और बारामती सहकारी बैंक लिमिटेड (Baramati Sahakari Bank) शामिल हैं. मोगावीरा पर सबसे ज्यादा 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है, इसके बाद 10 लाख रुपये इंदापुर अर्बन को-ऑपरेटिव और बाकी 1 लाख का जुर्माना बारामती सहकारी बैंक पर लगा है.More Related News
