
Ravi Tandon: रवीना टंडन के पिता और निर्देशक रवि टंडन का 86 साल की उम्र में निधन, मुंबई में होगा अंतिम संस्कार
ABP News
Raveena Tandon Father: रवि टंडन के निधन की पुष्टि करते हुए एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया, '86 साल के रवि टंडन यूं तो चलने-फिरने में समर्थ थे, लेकिन पिछले कुछ समय से उनके फेफड़ों में तकलीफ थी
Ravi Tandon passes away: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता और अपने जमाने के जाने-माने फिल्म निर्देशक रहे रवि टंडन का आज (शुक्रवार) तड़के 3.30 बजे अपने मुंबई स्थित घर पर निधन गया. वे 86 साल के थे. बताया जा रहा है कि रवि टंडन पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.
फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे थे टंडनरवि टंडन के निधन की पुष्टि करते हुए एक विश्वसनीय सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया, "86 साल के रवि टंडन यूं तो चलने-फिरने में समर्थ थे, लेकिन पिछले कुछ समय से उनके फेफड़ों में तकलीफ थी, वो लंग फाइब्रोसिस नामक फेफड़ों की समस्या से ग्रस्त थे, जिससे उन्हें सांस लेने में काफी मुश्किलें पेश आ रही थीं. इसी बीमारी के चलते आज तड़के 3.30 बजे उन्होंने मुंबई स्थित जुहू के अपने घर पर नींद में अंतिम सांसें लीं."
