
Ration Card: अब घर बैठे बनवाएं राशन कार्ड, जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
Zee News
Ration Card: देश में हाल ही में केंद्र सरकार ने 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना शुरू करने की घोषणा की है. लेकिन अभी यह योजना लागू नहीं की गई है. अब आप ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
नई दिल्ली: अब आप घर बैठे भी राशन कार्ड बनवा सकते हैं. कई राज्यों ने ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन करने की सुविधा शुरू की है. अब आप पाने राज्य के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जानिए कैसे करें राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन आप खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको पोर्टल पर जाकर लॉग इन करना होगा. इसके बाद आपको एनएफएसए 2013 आवेदन पत्र पोर्टल पर खोलना होगा. इसके बाद आपको आवेदक से जुड़ी हुई सारी जानकारी यहां दर्ज करानी होगी. इसके बाद आपको अपना पहचान-पत्र जैसे- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल, फोन बिल में से कोई एक और अपना पासपोर्ट साइज फोटो पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इसके बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इसके बाद आपको 'सबमिट' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अधिकारी आपके द्वारा दी गई जानकारी की जांच करेंगे. सारी जानकारी सही पाए जाने के बाद आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा.
