
Rashmi Thackeray को राबड़ी देवी बताने पर क्या बोले बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल?
ABP News
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की पत्नी रश्मि ठाकरे की तुलना राबड़ी देवी से किए जाने के बाद राजनीति गरमा गई है. बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने पूछा किया कि क्या CM पत्नी के सहारे सरकार चला रही हैं?
Chandrakant Patil On Rashmi Thackeray: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की पत्नी रश्मि ठाकरे (Rashmi Thackeray) की तुलना राबड़ी देवी (Rabri Devi) से किए जाने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. इस मामले को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे के खिलाफ हमलावर हैं. वहीं इस मामले को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने अपनी बात रखी है.
इस मुद्दे को लेकर जब चंद्रकांत पाटिल से पूछा गया कि क्या शिवसेना रश्मी ठाकरे के सहारे सरकार चलना चाहती है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मालूम नहीं, इस प्रश्न उत्तर उद्धव ठाकरे से ही पूछा जाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सवाल उद्धव ठाकरे से ही करना चाहिए कि क्या आपको लगता है कि आपकी बिगड़ती सेहत को देखते हुए रश्मि ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए?
