
Ranveer Singh के The Big Picture में पहुंचीं Bharti Singh, मस्तीभरे अंदाज में एक्टर संग किया अपने शो को प्रमोट
ABP News
Ranveer Singh Show The Big Picture: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के शो द बिग पिक्चर में भारती सिंह (Bharti Singh) अपने शो इंडियन गेम शो को प्रमोट करने पहुंचीं. दोनों ने शो के सेट पर खूब मस्ती की.
Bharti Singh In Ranveer Singh Show The Big Picture: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) को उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के संग कई शोज में हिस्सा लेते हुए देखा गया है. अब ये कपल अपने फैंस के लिए एक नया शो लेकर आ रहा है जिसका नाम है ' इंडियन गेम शो' (India Game Show). इस शो को लेकर हर्ष और भारती काफी उत्साहित हैं. ये पहला मौका है जब भारती और यश कोई अपना शो लेकर आ रहे हैं. इन लोगों ने जबसे इस शो की घोषणा की है फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. फैंस को शो का बेस्रब्री से इंतजार है ऐसे में सोशल मीडिया पर वो अपनी बेताबी जाहिर करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
हाल ही में भारती सिंह अपने अपकमिंग शो 'इंडियन गेम शो' को प्रमोट करने के लिए बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के 'द बिग पिक्चर' (The Big Picture)में पहुंचीं थीं. जिसका एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में पहले भारती सिंह कहती हैं- यूट्यूब पर आ रहा है भाई अपना शो. उसके बाद रणवीर सिंह अपने यूनिक अंदाज में भारती सिंह के शो को प्रमोट करते हुए नजर आए. रणवीर सिंह ने कहा यूट्यूब भारती टीवी पर 'द इंडियन गेम शो' आने वाला है. एक्टर आगे कहते हैं देखना, एंजॉय करना और सब्सक्राइब करना नहीं भूलाना.
