
Rani Mukerji की जगह Aishwarya Rai होतीं Kuch Kuch Hota Hai की टीना, इस वजह से ठुकरा दी थी यह सुपरहिट फिल्म
ABP News
ख़बरों की मानें तो करण जौहर ने यह रोल सबसे पहले ट्विंकल खन्ना को ध्यान में रखते हुए लिखा था लेकिन ट्विंकल फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकीं. इसके बाद करण ने ऐश्वर्या के साथ साथ उर्मिला मांतोडकर और तब्बू तक को टीना के रोल के लिए एप्रोच किया लेकिन बात नहीं बन सकी थी.
साल 1998 में रिलीज हुई करण जौहर (Karan Johar) की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ एक सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त परफॉर्म किया था और फिल्म की कास्ट यानी शहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल की तिकड़ी को लोगों ने बेहद पसंद किया था. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि करण जौहर की इस फिल्म में पहले ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लिया जाने वाला था? जी हां, फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में टीना के रोल के लिए ऐश्वर्या राय को भी अप्रोच किया गया था लेकिन तब एक्ट्रेस ने यह रोल ठुकरा दिया था.More Related News
