
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: Ranbir Kapoor-Alia Bhatt ने टाली अपनी शादी, सामने आई ये बड़ी वजह!
ABP News
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Postponed Wedding: खबरों की मानें तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) दोनों पूरे साल बैक टू बैक अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहने वाले हैं.
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक दूसरे के साथ सीरियस रिलेशन में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह दोनों लव बर्ड्स इसी साल दिसंबर के महीने में शादी करने वाले थे. हालांकि, अब ऐसी खबरें हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी शादी का प्लान लगभग सालभर के लिए यानी दिसंबर 2022 के लिए पोस्टपोन कर दिया है. आखिर, रणबीर और आलिया ने ऐसा क्यों किया है इसके पीछे भी एक बड़ी बताई जा रही है. खबरों की मानें तो रणबीर और आलिया दोनों इस पूरे साल बैक टू बैक अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहने वाले हैं.
ऐसे में इन दोनों ही स्टार्स के लिए शादी के लिए समय निकाल पाना बेहद मुश्किल हो रहा था. वहीं, बताया यह भी जा रहा है कि रणबीर और आलिया देश से बाहर डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं. साथ ही शादी से पहले और बाद में लंबी छुट्टियां साथ बिताना चाहते हैं. ऐसे में जरूरी तैयारियों के लिए समय और प्लानिंग दोनों चाहिए और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी के चलते शादी को सालभर के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. आपको बता दें कि फिल्ममेकर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर और आलिया साथ नजर आने वाले हैं.
