
Ranbir Alia Wedding: रणबीर कपूर से शादी को लेकर आलिया भट्ट ने कही बड़ी बात, बोलीं- 'मैं उनसे मन में शादी कर चुकी हूं'
ABP News
Ranbir Alia Wedding Date: एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कहा, 'मैं दिमाग में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से शादी कर चुकी हूं.
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: बॉलीवुड में कई कपल्स लंबे समय की डेटिंग के बाद शादी कर अपने रिश्ते को मुकाम तक पहुंचा रहे हैं. इसी वजह से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की भी शादी के कई बार कयास लग चुके हैं लेकिन हर बार ये खबरें अफवाहें ही साबित होती हैं. दोनों तकरीबन चार साल से सीरियस रिलेशनशिप में हैं. आखिर शादी पर इस कपल के क्या विचार हैं? इस सवाल का आलिया भट्ट ने जवाब दिया है.
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं मन में रणबीर कपूर से शादी कर चुकी हूं और मुझे लगता है कि दिमागी तौर पर मैं उनके साथ लंबे समय से शादीशुदा हूं. मुझे लगता है कि हर चीज के पीछे एक कारण छुपा होता है. जब शादी का वक्त आएगा, इसे बहुत ही खूबसूरत तरीके से अंजाम दिया जाएगा.'
