Ramzan 2021: रमज़ान में सहरी और इफ्तार का होता है खास महत्व, रोज़े-नमाज़ के साथ मुसलमान ऐसे करते हैं इबादत
NDTV India
Ramzan 2021: रमज़ान इस्लाम धर्म के सबसे पाक और अहम महीनों में से एक है. मुस्लिम समुदाय के लोग साल भर रमज़ान के महीने का बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि ऐसी मान्यताएं हैं कि रमज़ान के महीने में की गई इबादत का सवाब आम दिनों में की गई इबादतों के मुकाबले 70 गुनाह ज्यादा मिलता है. मुस्लिम समुदाय के लोग रमज़ान के पूरे महीने (29 या 30 दिन) तक रोजे रखते हैं, नमाज़ पढ़ते हैं और कुरान की तिलावत करते हैं. इस बार रमजान का पाक महीना 14 अप्रैल 2021 से शुरू हो रहा है.
Ramzan 2021: रमज़ान इस्लाम धर्म के सबसे पाक और अहम महीनों में से एक है. मुस्लिम समुदाय के लोग साल भर रमज़ान के महीने का बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि ऐसी मान्यताएं हैं कि रमज़ान के महीने में की गई इबादत का सवाब आम दिनों में की गई इबादतों के मुकाबले 70 गुनाह ज्यादा मिलता है. मुस्लिम समुदाय के लोग रमज़ान के पूरे महीने (29 या 30 दिन) तक रोजे रखते हैं, नमाज़ पढ़ते हैं और कुरान की तिलावत करते हैं. इस बार रमजान का पाक महीना 14 अप्रैल 2021 से शुरू हो रहा है. यानी 13 अप्रैल की देर रात सुबह सूरज निकलने से पहले रमज़ान के महीने की पहली सहरी खाई गई और इसके बाद आज 14 अप्रैल से ही रोजे़- नमाज़ का सिलसिला शुरू हो गया है.More Related News